व्यवहारिक मार्गदर्शिका >> आत्मा के लिए अमृत आत्मा के लिए अमृतजैक कैनफ़ील्ड, मार्क विक्टर हैन्सन
|
1 पाठकों को प्रिय 169 पाठक हैं |
इस समृद्ध और व्यापक संग्रह में हर एक को कुछ ऐसी कहानियाँ मिल जाएँगी, जिन्हें आप दिल में संजोकर रखना चाहेंगे और दूसरों को सुनाना चाहेंगे।...
प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश
रोज़मर्रा के प्रभावी चमत्कारों के बारे में कालजयी
कहानियों से प्रेरणा पाएँ। चाहे आप अमृत को पहली बार खोज रहे हों या इसके
दीर्घकालीन प्रशंसक हों, यह पुस्तक आपको प्रेरित करेगी, ताकि आप बेहतर
इंसान बने, अपनी सर्वोच्च संभावना तक पहुँचे, प्यार बाँटे और अपने तथा
अपने आस-पास के लोगों के जीवन को सुखी बनाएँ।
आत्मा के लिए अमृत के बारे में लोगों की राय...
‘‘सैकड़ों अमीर और मशहूर
व्यक्तियों के
इंटरव्यू लेने के बाद मैं यह बात जान चुका हूँ कि दौलत और शोहरत मिलने से
ही इंसान सुखी नहीं हो जाता है। सुख तो भीतर से आता है। मैं जेब में दस
लाख डॉलर रखने के बजाय दिल में दस लाख मुस्काने रखना ज़्यादा पसंद करूँगा।
चिकन सूप फ़ोर द सोल दिल में दस लाख मुस्कानें रखने में आपकी मदद करेगी।
रॉबिन लीच
‘‘कहानियाँ जीवनमूल्य
सिखाने और नई संभावनाओं
के दरवाज़े खोलने का बहुत ही शक्तिशाली माध्यम हैं। इस समृद्ध और व्यापक
संग्रह में हर एक को कुछ ऐसी कहानियाँ मिल जाएँगी, जिन्हें आप दिल में
संजोकर रखना चाहेंगे और दूसरों को सुनाना चाहेंगे।’’
नैथेनियल ब्रांडेन
‘‘यह एक भावपूर्ण,
अद्भुत और प्रेरक पुस्तक
है। इसमें ऐसे विचार भरे पड़े हैं, जिनका इस्तेमाल करके कोई भी अपने जीवन
को बेहतर बना सकता है। इसे पढ़कर इस पर सोचें और बार-बार पढ़ते
रहें।’’
ब्रायन ट्रेसी
‘‘इस पुस्तक में ज्ञान
और सुख का कालजयी संदेश
है। यह अंतिरक्ष में चलने की तरह समसामयिक है और पिरामिड की तरह स्थायी
है। दुनिया को ऐसे कहानीकारों की ज़रूरत है, जो हमें इस जटिल दौर की
दुविधा और मुश्किलों को समझने का तरीक़ा बताएँ। जैक और मार्क सच्ची
कहानियों का बेहतरीन संग्रह बड़ी अच्छी तरह से पेश करते हैं। कितना बढ़िया
तोहफ़ा है : शिक्षकों के लिए, वक्ताओं के लिए, हर उस व्यक्ति के लिए, जो
विकास की यात्रा पर चलना चाहता है। इसे वाकचातुर्य, सहानुभूति और ईमानदारी
से लिखा गया है।’’
सिडनी बी. साइमन
‘‘मुझे हर पन्ने को
पढ़ने में मज़ा आया।
कहानियाँ मर्मस्पर्शी और बेहद प्रेरक हैं। कविताएँ सुंदर हैं और कोटेशन
बहुत ही अर्थपूर्ण हैं। जैक और मार्क ने सचमुच ज्ञान का अद्भुत संग्रह
प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक जीवन के सभी पहलुओं पर ज्ञानवर्धक प्रकाश
डालती है।
‘‘यह पुस्तक प्रियजनों के लिए एक अद्भुत तोहफ़ा साबित
होगी और
मैं आपको बता दूँ कि मैं खुद भी अपने परिवार और मित्रों के लिए इसकी ढेर
सारी प्रतियाँ खरीदने वाला हूँ।’’
रिचर्ड लफ़लिन
‘‘कितनी बढ़िया पुस्तक
है ! जैक कैनफ़ील्ड और
मार्क विक्टर हैन्सन की पुस्तक मुझे वैसी ही लगी, जैसा मेरी दादी का बनाया
चिकन सूप लगता था... यह पोषक भी है और स्वादिष्ट भी। जब भी मुझे प्रेम की
जरूरत होगी, मैं इसका इस्तेमाल करूँगा।’’
डॉन स्टील
‘‘चिकन सूप फ़ोर द सोल
हमें बहुत मर्मस्पर्शी
ढंग से यह याद दिलाती है कि जीवन का प्रमुख भाव प्रेम है। हर व्यक्ति को
इसे पढ़ना ही चाहिए।’’
वैली एमॉस
‘‘प्रेरक कहानियों के इस
संग्रह के रूप में
आपने हम सभी को कितना बढ़िया तोहफ़ा दिया है ! और यह मेरे दोस्तों के लिए
भी बहुत अच्छा तोहफ़ा रहेगा ! मुझे विश्वास है कि चिकन सूप फ़ोर द सोल हर
घर में होनी चाहिए। इसे हर रात को सोने से पहले आधे घंटे पढ़ा जाना चाहिए,
ताकि इंसानियत में हमारी आस्था क़ायम रहे और हमें एहसास हो कि सभी इंसान
मूलतः अच्छे होते हैं।
‘‘जो कहानियाँ आपने चुनी हैं, वे दिल को छूती हैं और
उन बुरी
खबरों के प्रभाव को ख़त्म कर देती हैं, जो हम हर दिन टीवी पर सुनते या
अख़बारों में पढ़ते हैं। आपकी पुस्तक आत्मा का नवीनीकरण करती है और जीवन
में सकारात्मक संदेश देती है। बहुत ही बढ़िया काम ! मुझे यक़ीन है कि यह
पुस्तक बेहद कामयाब होगी।’’
बॉब रीज़नर
अगर आत्मा में प्रकाश है,
तो व्यक्ति में सुंदरता रहेगी।
अगर व्यक्ति में सुंदरता है,
तो घर में सद्भाव रहेगा।
अगर घर में सद्भाव है,
तो देश में सुव्यवस्था रहेगी।
अगर देश में सुव्यवस्था है
तो दुनिया में शांति रहेगी।
तो व्यक्ति में सुंदरता रहेगी।
अगर व्यक्ति में सुंदरता है,
तो घर में सद्भाव रहेगा।
अगर घर में सद्भाव है,
तो देश में सुव्यवस्था रहेगी।
अगर देश में सुव्यवस्था है
तो दुनिया में शांति रहेगी।
चीनी कहावत
|